टीवी इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेस पवित्रा पुनिया एक्टिंग के साथ-साथ स्टाइल और अपनी बेहतरीन पर्सनालिटी के लिए भी जानी जाती हैं। उन्होंने रविवार को इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक खास पोस्ट किया, जो फैंस के बीच खूब पसंद किया जा रहा है। पवित्रा ने अपनी इस पोस्ट में कुछ खूबसूरत तस्वीरें शेयर कीं हैं। तस्वीरों में पवित्रा एक कैफे में बैठी हुई नजर आ रही हैं। उन्होंने डार्क मरून कलर की शर्ट और ब्लू जींस वियर की हुई है, जो उनके लुक को अट्रैक्टिव बना रही है। खुले बाल और चेहरे पर सटल मेकअप उनकी खूबसूरती को और निखार रहा है।<br /><br /><br />#PavitraPunia #TVActress #FashionIcon #StylishLook #MaroonShirt #BlueJeans #CafeVibes #InstagramStar #NaturalBeauty #SubtleMakeup #TrendingNow #FansLove #StunningLook #ActressStyle #TelevisionDiva #NewBeginnings #HustleMode #ViralPost #CelebrityStyle #Splitsvilla #LoveUZindagi #InstaFashion #ians
